मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ , संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम तक विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश के बाद भी अपर मुख्य अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिले प्रभारी मंत्री ने सख्त नाराजगी जताते हुए बुधवार को अपर मुख्य अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा। साथ ही साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्ती के साथ चेताया कि शासन की मंशा के अनुरुप कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं होगी। प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम तक कलक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं ...