शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- रोजा मंडी में सोमवार को पहुंचे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने धान क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए साफ कहा कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान किसानों की राय जानी, अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए और जागरूकता कार्यक्रमों को तेज करने पर जोर दिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ रोजा मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर धान की तौल करा रहे किसानों से भुगतान, तौल और खरीद की सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा। किसानों की ओर से भुगतान व्यवस्था और तौल प्रक्रिया...