लखनऊ, अगस्त 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने-अपने जिलों में बाढ़ की कमान संभालें। लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। उन्होंने कहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य में जुट जाएं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी बढ़-चढ़कर इस काम में भाग लेने और प्रभावित लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति बाढ़ की समस्या से परेशान न हो, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए और मवेशियों के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। करीब ढाई लाख लोग और 30 हजार मवेशी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक प्रदेश की 37 तहसीलें और 688 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें 2,45,980 ल...