रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी बुधवार को पंतनगर पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के तहत 7 नवंबर को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री जोशी ने अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय स्टेडियम में स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाएं। कहा कि यह सम्मेलन राज्य के किसानों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों, नवाचारों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि किसान सम्मेलन का आयोजन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेयरी, सहकारिता, पशुपालन, मंड...