ललितपुर, नवम्बर 27 -- फसलों की सिंचाई के समय जबरदस्त बिजली कटौती ग्रामीणों को खून के आंसू रुला रही है। जिला मुख्यालय आए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया और फिर प्रभारीमंत्री दानिश आजाद अंसारी का घेराव करके उनको इस समस्या से उत्पन्न दिक्कतें बताईं और ज्ञापन भी सौंपे। इस पर प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विद्युत विभाग अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनपद के बड़े हिस्से में विद्युत मोटरों से फसलों की सिंचाई होती है। इस समय रबी फसल तैयार हो रही है और उसको सिंचाई के पानी की जरूरत है। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से फसलों का बुरा असर पड़ रहा है। समस्या बताने के बावजूद सुधार नहीं होने पर किसान आक्रोशित हो रहे हैं। गुरूवार को डोंगराकलां निवासी हरिराम दुबे के साथ कई ग्रामीण कल...