आजमगढ़, अक्टूबर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के नेहरू हाल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के स्वागत को लेकर भाजपाई आपस में ही भिड़ गए। दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस एक गुट के दो लोगों को हिरासत में लकर कोतवाली चली गई। बाद में दोनों पक्षों के नेता कोतवाली पक्ष पहुंच गए। कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक और गालीगलौज हुई। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शुभम तोदी ने किसी तरह मामला शांत कराया। शहर के नेहरू हाल में सोमवार को भाजपा की तरफ से जीएसटी की दरों में की गई कमी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद स्वागत करने को लेकर पार्टी के दो गुटों के लोग आपस म...