पीलीभीत, मार्च 23 -- हिन्दुस्तान संवाद के अंतर्गत जनता के बीच उठ रहे मुद्दों को जनता ने ही प्रभारी मंत्री के सामने रख दिया। इसमें कहा कि माधोटांडा को ब्लाक का दर्जा दिलाया जाए। यही नहीं क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ऐसे में यहां पर्यटन का एक विशेष प्रवेश द्वार बने और ग्रामीणों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बारात घर बनाया जाए। रविवार को प्रभारी मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर माधोटांडा क्षेत्र मे थे। यहां क्षेत्रीय लोगों ने संवाद के उपरांत अपनी बात और अपने मुद्दों को सामने रखा। इन मुद्दों को हिन्दुस्तान संवाद के अंतर्गत लोगों ने आगे बढ़ाया था। अपने बीच प्रभारी मंत्री को पाकर क्षेत्रीय लोगों ने अपनी बातों को सामने रख कर निदान की मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने गोमती स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने का आग्र्रह करते हुए गोमती उद्...