शामली, सितम्बर 25 -- बुधवार को नगर पालिका सभागार में प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक की प्रेसवार्ता के दौरान सभासद अनिल उपाध्याय व निशीकांत संगल के साथ मौहल्ला रतिराम विहार की दर्जनों महिला व पुरूषों ने नगर पालिका पर नाले का निर्माण न कराये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने नगर पालिका व ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बुधवार को नगर पालिका सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में दी गई छूट को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे। इसी बीच नगर पालिका के वार्ड सभासद अनिल उपाध्याय व सभासद निशीकांत संगल के साथ दर्जनों महिला व पुरूष मौके पर पहुंच गए जिन्होने शहर के मोहल्ला रतिराम विहार में नाले का निर्माण न कराये जाने का आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री को शिकायत की। उन्होने कहा कि नगर पालिका द्व...