बागपत, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज बागपत में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, आयुक्त खाद्य एवं रसद भूपेंद्र एस चौधरी औरर डीएम अस्मिता लाल ने 1500 लोगों के साथ योगाभ्यास किया। लोगों से स्वस्थ्य रहने के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि कहा कि योग करने से मन, बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है। योग हमें जोड़ता है। योग हमें अपार ऊर्जा देता है। योग करने से हमारी दिनचर्या में शांति और सुकून रहता है। योग करना मतलब एक जुट करना या एकत्रित करना है। योग में आसन, प्रणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामं...