बागपत, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में योग दिवस पर ऐतिहासिक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक हजार से अधिक साधक एक साथ योग करेंगे। जिसमें खाद्य रसद आयुक्त, मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया। बागपत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित हो रहा है। प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, सांसद डा. राजकुमार सांगवान, नोडल अधिकारी खाद्य रसद आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी, डीएम अस्मिता लाल के साथ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन को शानदार बनाने के लिए मैदान में व्यवस्था भी जानदार की गई है। इन व्यवस्थ...