हरदोई, नवम्बर 20 -- हरदोई। प्रभारी मंत्री असीम अरुण के निर्देश एवं सवायजपुर विधायक के प्रयासों से जनपद की सभी गन्ना समितियों में खाद उपलब्ध करवा दी गई है। इससे किसानों राहत मिलेगी। मंडलायुक्त के निर्देशों के क्रम में जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि समितियों को खाद उपलब्ध करवा कर रिपोर्ट प्रभारी मंत्री सहित शासन को उपलब्ध करवा दी गई है। गन्ना समितियों से जुड़े किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने प्रभारी मंत्री असीम अरुण से समितियों को उर्वरक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था। सहकारी गन्ना समितियों को समय से खाद न मिलने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। विधायक की इस मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री असीम अरुण ने गन्ना विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश ...