बागपत, जून 12 -- काठा गांव में भांजे के खिलाफ मारपीट में कार्रवाई करने से गुस्साएं प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी के गनर ने बागपत कोतवाली पर तैनात हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। हमलावर ने हेड कांस्टेबल की पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देते फरार हो गया। घायल हेड कांस्टेबल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल आलोक कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को वह हल्का प्रथम के काठा गांव में अनिल के घेर में बैठकर कुछ कागजातों के संबंध में जानकारी जुटा रहा था। तभी वहां बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और अपने भांजे अंकित के खिलाफ मारपीट में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। आलोक कुमार का आरोप है कि हमलावर ने उसकी वर्दी ...