कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद के प्रभारी और प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार को माती मुख्यालय पहुंच कर विकास कार्यों की समीक्षा की। खराब नलकूपों के संचालन के संबंध में जानकारी मांगने पर बैठक से एक्सईएन नलकूप गायब मिले। इस पर उन्होंने डीएम को एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री शुक्रवार को माती आए। सबसे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं व निषाद पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे। उन्होंने धान खरीद केन्द्रों पर बिचौलियों की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता किसान है उसे छला गया तो कार्रवाई तय है। वहीं पिछली बार की बैठक में नलकूप ठीक कराने के निर्देश ...