बिजनौर, फरवरी 23 -- प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की बजट को लेकर प्रेसवार्ता में एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से निकाले जाने का मुद्दा गर्माया। बिजनौर के बजाय मुजफ्फरनगर से हरिद्वार तक गंगा एक्सप्रेसवे बनाए जाने के मुद्दे पर आम जनमानस में जो रोष है, उसे भाजपा नेताओं ने ही प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि वह जनता की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। भाजपा समेत कई अन्य सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से बिजनौर से होकर निकाले जाने की मांग करते चले आ रहे हंै। इसी दौरान यूपी के बजट में गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से मुजफ्फरनगर होते हुए बनाए जाने को हरी झंडी देने के साथ-साथ बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है। इसके प्रकाश में आने के बाद से भाकियू अराजनैतिक व ...