सोनभद्र, फरवरी 22 -- सोनभद्र। संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर स्थित पुलिस बूथ के अंदर घुसकर शनिवार की शाम मानसिक विक्षिप्त ने तोड़फोड़ की। इसके बाद उधर से गुजर रहे जिले के प्रभारी मंत्री के गाड़ी के आगे कूद गया। इससे हड़कंप मच गया। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी विक्षिप्त को पकड़कर थाने ले गए। इसके बाद मंत्री का काफिला आगे बढ़ा। राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर स्थित पुलिस बूथ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक विक्षिप्त बूथ के अंदर घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कमरे के अंदर लगे खिड़की के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को जब जानकारी हुई तो उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर के बाद विक्षिप्त खिड़की से निकलकर बाहर भाग गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यही नहीं कुछ देर ब...