लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- जिले में सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल का काफिला वापसी के दौरान स्थानीय लोगों ने रोक लिया। जलभराव से परेशान लोगों ने एलआरपी चौराहे पर काफिला रोककर अपनी दिक्कत बताई। यहां बारिश होने के कारण जलभराव है। इससे स्थानीय लोगों व व्यापारियों को काफी दिक्कत होती है। इसी को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। मंत्री ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों का कहना था कि थोड़ी सी भी बारिश होने पर एलआरपी चौराहा तालाब में बदल जाता है, जिससे घंटों तक आवागमन बाधित रहता है। कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री अग्रवाल अपने निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों के बाद कलेक्ट्रेट से लखनऊ मार्ग पर वापस लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...