जामताड़ा, नवम्बर 8 -- प्रभारी बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को प्रभारी बीडीओ अविश्वर मुर्मू ने पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुधन योजना, कल्याण विभाग की योजनाओं सहित कई विभागीय योजनाओं का समीक्षा किया। इस दौरान प्रभारी बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि अबुआ आवास योजना में किसी भी परिस्थिति में मास्टर रोल शून्य नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा पाया जाता है तो इसके लिए सीधे संबंधित पंचायत के जेई उत्तरदायी होंगे। उन्होंने चल रहे सभी योजनाओं में तेजी लाने और खराब प्रदर्शन वाली पंचायतों को सुधार करने का निर्देश दिया। आवास योजना की समीक्षा के क्रम में यह...