भागलपुर, जुलाई 25 -- जमुई:-मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के माननीय कुलपति महोदय ने केकेएम कॉलेज के गणित विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष डॉ उदय नारायण घोष को राजकीय डिग्री महिला कॉलेज जमुई का तात्कालिक व्यवस्था के तहत प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्ति की है। आज शुक्रवार को डॉ उदय नारायण घोष ने राजकीय डिग्री महिला कॉलेज जमुई में योगदान दिया। उन्हें केकेएम कॉलेज के अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नए प्रभारी प्राचार्य को माला पहनाकर उनका सम्मान और स्वागत किया गया। कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि डॉ उदय नारायण घोष की यह पदोन्नति न केवल उनकी योग्यता की पहचान है, बल्कि समर्पण और अनुशासन का सम्मान भी है। वे शिक्षण और प्रशासन में उत्कृष्टता के ...