लखीसराय, दिसम्बर 30 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया में पीजीटी अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे डॉ चंद्रसेन को सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षक, छात्र, कर्मचारी और अभिभावक सभी भावुक नजर आए। सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बेगूसराय जिला निवासी डॉ चंद्रसेन ने वर्ष 2019 से 2025 तक जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया में अपनी सेवाएं दी। इससे पूर्व ये राजगीर और शेखपुरा स्थित नवोदय विद्यालयों में भी लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं। हाल ही में इन्हें पदोन्नति देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय दरभंगा का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जहां इन्होंने बीते 16 नवंबर को ही योगदान दे दिया था। डॉ चंद्रसेन का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा...