दुमका, दिसम्बर 4 -- रानेश्वर। मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानेश्वर में गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कॉलेज का खेल कमेटी को भंग कर दी गई। साथ ही नए सिरे से खेल कमेटी का पूर्णगठन किया गया। बैठक में पूर्व खेल कमेटी की अध्यक्ष प्रो मजीद नदीम अहसन को हटा दी गई। और खेल कमेटी की नए अध्यक्ष खेल बिभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आशीष कुमार मंडल का चयन किया गया। तथा खेल कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ रूपम कुमारी तथा अन्य सदस्य के रूप मे प्रोफेसर अफरोज खान,प्रोफेसर हुमायूं कबीर,प्रोफेसर आबिद राजा,डॉ प्रशांत पातर प्रोफेसर काजल मंडल तथा खेल सचिव पी टी आई चन्दन घोष को बनाया गया l इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...