बक्सर, मई 22 -- हिन्दुस्तान का असर - अलर्ट पंद्रह साल से जर्जर स्थिति में खड़ी थी पुलिया, लगातार हो रही थी दुर्घटना 19 मई को दुर्घटना में डुमरी कॉलेज के प्राचार्य की मौत के बाद टूटी है नींद फोटो संख्या- 15, कैप्सन-गुरूवार को अकालूपुर पुलिया के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण करते विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अकालुपुर पुलिया पर डुमरी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 21 मई के अंक में पृष्ठ संख्या पांच पर जर्जर पुलिया से रोज गुजरते है सैकड़ों वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके साथ ही जर्जर पुलिया को जमींदोज कर डायर्वसन बनाने का काम गुरुवार से शुरु हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग ने माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा की मौजूदगी में डायर्वसन बनाने का काम शुरु कर दिया है। ड...