मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधेपुर,निज संवाददाता। विद्यालय परिसर में लगे केला का पेड़ तोड़ने के मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शनिवार को चार छात्रों की पिटाई कर दी। चारों छात्रों का इलाज मधेपुर पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में शनिवार को कराया गया। जिसके बाद पीड़ित छात्रों में से एक छात्र ने मधेपुर थाना में आवेदन दिया है। मामला मधेपुर प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्द्रदीप का है। मधेपुर अस्पताल पर इलाज के लिए आए छात्रों में 13 वर्षीय प्रभाष कुमार, 12 वर्षीया अभिलाषा कुमारी, 14 वर्षीय सत्यम कुमार तथा 13 वर्षीय अभिषेक कुमार शामिल हैं। इधर, अस्पताल पर छात्रों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी ने बताया कि दो बच्चों के कलाई व बाजू पर चोट का हल्का निशान था। एक बच्चे ने सर में भी चोट लगने की बात कही है। सभी का एक्स-रे ...