बोकारो, सितम्बर 25 -- जिला परियोजना कार्यालय की ओर से असैनिक निर्माण कार्य करने के विरुद्ध अवशेष राशि का समायोजना नहीं करने पर संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन/मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई थी। लेकिन दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन व मानदेय पर लगी रोक को जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा की ओर से तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी शिक्षको को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...