पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया , हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों में पदस्थापन एवं कार्यभार हस्तांतरण से संबंधित प्रशासनिक आदेश जारी किए गए हैं। कुलपति ने डीएस कॉलेज कटिहार के हिन्दी विभाग के सहयोगी प्राध्यापक शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय को सब-डिविजनल सरकारी डिग्री कॉलेज धमदाहा के प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में प्रतिनियोजन पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही सब-डिविजनल सरकारी डिग्री कॉलेज, धमदाहा के वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. मो. सादिक हुसैन को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त करते हुए आरएल कॉलेज, मधवनगर में उनके मूल पदस्थापन स्थल पर योगदान हेतु निर्देशित किया गया है।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पूर्णिया विश्व...