धनबाद, सितम्बर 18 -- बलियापुर/प्रतिनिधि इंकलाबी नौजवान सभा ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राहुल कुमार पर विभागीय कार्यक्रमों को अनदेखा करने का आरोप लगा है। सभा के अध्यक्ष रोहित कुमार महतो का कहना है कि बुधवार को प्रखंड में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, पर कार्यक्रम को ले न कोइ प्रचार-प्रसार किया गया व कार्यक्रम ही आयोजित किया गया। उल्टे सीएचसी के कर्मी एक राजनीतिकदल के कार्यक्रम में हाजरी बजाते में व्यस्त रहे। अध्यक्ष का कहना है कि मामले में यदि कार्रवाइ नहीं हुइ तो इंकलाबी नौजवान सभा आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य हो जाएगी। दूसरी तरफ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इंकलाबी नौजवान सभा के आरोप को गलत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...