सहारनपुर, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कोतवाली में छात्राओं को शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। सीओ व कोतवाल ने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। शुक्रवार को कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में महाराज अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा माही शर्मा कोतवाली में एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बनाई गई। माही ने कोतवाली में आई फरियादी महिला की समस्या को सुना और हल्का इंचार्ज को समस्या के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ अशोक सिसोदिया व कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, कार्यशैली व अधिकार क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी। कोतवाल ने छत्राओं को कोतवाली के विभिन्न कार्यालयों, हवालात आदि का भ्रमण भी कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...