मुरादाबाद, मई 14 -- नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ने कार्यभार संभालने के पश्चात सभी चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए। मंगलवार को निवर्तमान कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा का ठाकुरद्वारा से स्थानांतरण हो जाने पर उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल को कोतवाली ठाकुरद्वारा का प्रभारी नियुक्त किया है। कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ने सभी चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं,साथ ही लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्या का तत्काल हल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...