बांका, मार्च 19 -- बांका, एक संवाददाता। बांका नगर परिषद में चेयरमैन के पद पर निर्वाचित सदस्य को निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य करार देने के बाद रिक्त स्थान पर वाइस चेयरमैन डॉ विनीता प्रसाद को चेयरमैन का पदभार ग्रहण कराया गया। प्रभारी चेयरमैन की अध्यक्षता में मंगलवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आहूत की गई।बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही आज होने वाले सामान्य बोर्ड की बैठक के तैयारी के बारे में भी जानकारी दी गई।सामान्य बोर्ड बैठक में अनुमोदित बजट के माध्यम से होने वाले आय और व्यय की जानकारी पार्षदों को दी जायेगी।इसके अलावा पिछले बैठक के समीक्षा के उपरांत विकास से संबंधित अन्य प्रस्तावों को भी लिया जायेगा और उनपर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जायेगा।बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रान...