जहानाबाद, मार्च 5 -- सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में गायब मिले थे सभी ड्यूटी से गायब सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब अरवल, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा ड्यूटी से गायब कुर्था के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सात स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ वेतन बंद करने की कार्रवाई करते हुए जवाब तलब किया गया है। विदित हो कि सिविल सर्जन के द्वारा 3 मार्च को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में दो जीएनएम एवं तीन एएनएम के साथ- साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पर सिविल सर्जन के द्वारा कार्रवाई करते हुए वेतन बंद किया गया है। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों से स...