आरा, फरवरी 17 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने बदल दिया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार को हटाते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्दकिशोर प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर बहाल किया है। बता दें कि डॉ. अनिल कुमार के पूर्व में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी के पद पर डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ही नियुक्त थे, जिन्हें पुनः प्रभारी के रूप में बहाल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...