लखीसराय, मई 10 -- चानन, निज संवाददाता। सीएचसी चानन स्थित प्रभारी कक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार की अध्यक्षता में सभी हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर के सीएचओ संग शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में विभागीय दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने की नसीहत सभी सीएचओ को दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मननपुर एवं जानकीडीह सीएचएच को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। दोनों सेंटर पर जांच के दौरान स्थिति संतोषजनक पाया गया था। पिछले माह राज्यस्तरीय टीम द्वारा सेंटर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा सभी तरह के फाइलों का अवलोकन किया गया था। प्रभारी द्वारा गर्मी को देखते हुए हीट वे से बचाव की जानकारी भी दी गई। मौके पर बीएचएम मंटू कुमार, सीएचओ निधी गुप्ता, सोनू कुमार वर्मा, ब्यूटी कुमारी, सुप्रि...