पाकुड़, मार्च 17 -- कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत आईआरएस कीटनाशक छिड़काव का सफल संचालन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सोमवार को जागरूकता रथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के कुल 18 कालाजार प्रभावित गांवों में 18 मार्च से छिड़काव कार्य प्रारंभ किया जाना है। इस दौरान कालाजार जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को कालाजार रोग के बारे में जागरूकता फैला कर, कालाजार रोग से बचाव एवं सिंथेटिक पायरोथाइरॉएड पांच प्रतिशत नामक कीटनाशक के छिड़काव के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग अपने-अपने घर के सभी कमरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाये। इस दौरान जागरूकता रथ पाकुड़िया बाजार, तलवा चौक होते हुए खजूर डंगाल पंचायत अंतर्गत गोदारोसोल, दुर्गापुर, मटय...