चतरा, नवम्बर 25 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। चतरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कात्यायनी मैडम को प्रभारी बनाए जाने के बाद कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार दौरा किया। ईस क्रम में ऊंटा, राजाचक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली है की राजाचक स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है। लेकिन जांच में स्वास्थ्य केंद्र खुल पाया गया। सभी स्थानों पर हाजिरी बही और आउटडोर रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की जांच के दौरान कुछ स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, उनको स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...