चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर तथा जामजुट्टी में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गोपीनाथपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण लगभग पूरा होने जा रहा है। जबकि जामजुटी में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। अब तक छत की ढलाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से दोनों जगहों पर स्वास्थ्य सुविधा चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर स्वास्थ्य विभाग का अपना भवन नहीं था। मौके पर फैमली प्लानिंग की बीटीटी तथा स्वास्थ्यकर्मी सुनीता महतो मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...