दुमका, अगस्त 14 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। चिकित्सा कर्मियों के प्रति जरमुंडी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह के खराब व्यवहार को लेकर बुधवार को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में बताया गया कि जरमुंडी में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों के प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह के द्वारा दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए प्रभारी के खराब व्यवहार को अमान्य बताया। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला में हर वर्ष सभी कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करते हैं। अच्छे कार्य करने के बा...