कोडरमा, दिसम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी और स्वास्थ्य केंद्र के आदेशपाल रतन सिंह तथा उनके पुत्र (आउटसोर्सिंग के तहत बहाल चालक) के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्थिति मारपीट तक पहुंचने लगी, जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सतगावां थाना के एसआई रौशन पासवान ने दोनों पक्षों की बातें सुनकर समझाइश के माध्यम से मामला शांत कराया। घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने बीपीएम मनोज राम की अध्यक्षता में बैठक कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के व्यवहार पर नाराजगी जताई। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को आवेदन देने का निर्णय लिया गया है। सहिया बहनों ने भी आरोप लगाया कि जब वे...