सोनभद्र, जुलाई 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अश्वनी कुमार ने मंगलवार को ककराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी व गंदगी मिलने पर बीपीएम का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। परिसर में चारो तरफ गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई करवाने की चेतावनी दी। सीएमओ के निरीक्षण में डा. राकेश मौर्या, आयुष चिकित्सक की तरफ से ओपीडी का कार्य किया जा रहा था और उनके तरफ से अब तक 75 मरीज देखे जा चुके थे। बीपीएम ने बताया गया कि वाक इन इन्टरव्यू से तैनात संविदा चिकित्सक डा. फारूक सुलेमानी आकस्मिक अवकाश पर हैं। स्टाफ नर्सों के ड्यूटी रोस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि रजनी, स्टाफ नर्स की ड्यूटी दो से आठ बजे तक की है, जो रोस्टर में अंकित नहीं ...