गोरखपुर, मई 9 -- महुआपार। हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज कस्बे के देवरिया रोड पर स्थित निजी हास्पिटल का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कुछ खामियां मिली। जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई। शुक्रवार को डेरवा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ निजी हास्पिटल पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दस बेड के पंजीकृत अस्पताल में पंद्रह बेड मिले। अस्पताल में चार मरीज भर्ती रहे। परिसर में गंदगी मिली। बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की सुविधा नहीं थी। प्रभारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...