मिर्जापुर, फरवरी 5 -- जिगना। पीएचसी सर्रोंई के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्रा के रेंडम चेकिंग में क्षेत्र के नरोइयां एवं बिहसड़ा (कुशहां) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात वार्ड ब्वॉय व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। चारों कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कर्मियों के विलंब से आने की लगातार शिकायत मिल रही थी। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे चेकिंग में नरोइयां केंद्र पर एकमात्र एएनएम रक्षिता तथा पीएचसी कुशहां में प्रभारी चिकित्सक डॉ. शिवम उपस्थित रहे। कुशहां में चितौली गाँव के दिव्यांग मरीज राजेश तथा एक महिला कर्मियों का इंतजार कर रही थी। वहीं पीएचसी नरोइयां के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुमित ने बताया कि वे विंध्याचल धाम में ड्यूटी कर रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाक...