आजमगढ़, सितम्बर 25 -- आजमगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव के पूर्व प्रभारी चिकत्सिाधिकारी के विरुद्ध बुधवार को दर्जनों सीएचओ ने कैबिनट मंत्री अनिल राजभर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव पूर्व प्रभारी चिकत्सिाधिकारी डॉ. एएन राय पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के कारण विगत लगभग एक माह पूर्व उन्हें पद से हटा दिया गया था। उन्हें लाटघाट सीएचसी पर तैनात किया गया है। इसके उपरान्त भी पिछले कुछ दिनों से लगातार यह चर्चा हो रही है कि उन्हें पुन: सठियांव में तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ. एएन राय अबतक सरकारी आवास नियमानुसार खाली नहीं किए हैं। ज्ञापन देने वालो में रामप्रताप, सुमान शर्मा, रामजन्म यादव, अवनीश, रागिनी सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...