कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों व बीसीपीएम का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। बैठक में डीएम ने संभव अभियान की समीक्षा के दौरान पोर्टल पर फीडिंग में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं सभी बीसीपीएम का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया। इतना ही नहीं कहा कि बुधवार सायं तक शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराई जाय। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में जिला अस्पताल में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आगामी तीन दिन में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आशाओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्ष...