चतरा, अगस्त 26 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रभारी कृषि पदाधिकारी मोहम्मद बेलाल अंसारी की अध्यक्षता में कृषक मित्रों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से बीटीएम तौसीफ आलम एटीएम समेत और उपस्थित थे। बैठक के दौरान कृषक मित्रों के साथ मुख्य रूप से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा, कुसुम योजना, खरीफ फसल अच्छादन मे क्षति पूर्ति एवं क़ृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस मौके पर कृषक मित्र जयकुमार दास, निर्मल सिंह, रामाधार राम, मोहन दांगी, अमित कुमार सिंह, नरेश लाल, नरेश कुमार, सुमन, ईश्वर रविदास, गोपाल साहू, रिंकू सिंह, मुन्ना सिंह, यशवन्त रजक समेत बड़ी संख्या में कृषक मित्र उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...