भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू संघ ने टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति को पत्र लिखकर गेस्ट फैकल्टी की सेवा विस्तार होने की प्रत्याशा में उनके जरिए क्लास लेने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने प्रभारी कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि गेस्ट फैकल्टी की सेवा अवधि के 11 माह पूरे हो चुके हैं। सेवा नवीकरण के लिए कॉलेजों से विश्वविद्यालय ने परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी है, जिससे अब तक सेवा का नवीकरण नहीं हो सका है। इस वजह से गेस्ट फैकल्टी कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में गेस्ट फैकल्टी के सेवा विस्तार की आशा में उन्हें क्लास लेने की अनुमति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...