हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई। सवायजपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयालपुर निवासी शत्रुघ्न द्विवेदी ने प्रमुख सचिव नियुक्ति अनुभाग को पत्र भेजा है। इसमें सवायजपुर तहसील के प्रभारी उप जिलाधिकारी माधव उपाध्याय पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में शासन स्तर से डीएम को पत्र भेजा गया है। एक सप्ताह में जांच कर आख्या भेजने के निर्देश हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि दयालपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इसकी पैमाइश 2020 में हो चुकी है। मेरे पिता के नाम गाटा संख्या 615 है। इसे बंदोबस्त अधिकारी ने 28 अक्टूबर 2021 व उप संचालक चकबंदी ने 30 अगस्त 2023 को अपने आदेश मे चक को सुरक्षित रखा। चक अनुपालन हेतु संदर्भ में नाम छूट जाने के कारण पत्रावली विचाराधीन है। इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...