चंदौली, फरवरी 26 -- चंदौली। सरदार पटेल विधिक सहायता व जागरूकता समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी अधिकारी को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। इस दौरान मुगलसराय तहसील क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में सरकारी जमीन कब्जा करके भू माफियाओं को बेचने के मामले की जांच कराने की मांग किया। प्रतिनिधमंडल ने कहा कि सरकारी जमीन कब्जा करने वाले भू माफियाओं के साथ हल्का लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध है। समिति के सलाहकार अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह ने कहा कि परशुरामपुर में 22 बिस्वा भूमि बंजर के नाम दर्ज है। जमीन पर लगभग 10 बिस्वा रकबा को भू माफियाओं की ओर से कब्जा कर लिया गया है और जमीन का बैनामा किया जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए एक सप्ताह पहले एडीएम, एसडीएम, सीओ सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को पत्रक दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...