मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- प्रभात सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दोनों ही पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुआ निर्वाचन अधिकारी ने मुकेश कुमार सिंघल को अध्यक्ष पद पर नवल किशोर को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया । कार्यक्रम में प्रभात सभा कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर सिंघल, सेक्रेटरी आदेश गर्ग,गांधी इंटर कॉलेज संरक्षक,आदेश गर्ग,अध्यक्ष अरविंद गोयल,प्रबंधक आरूप कुछल,गांधी बालिका इंटर कॉलेज संरक्षक अभय जैन,अध्यक्ष मनीष गर्ग,प्रबंधक राजीव गर्ग,गांधी शिशु निकेतन अध्यक्ष अजय कंसल,प्रबंधक अनुज गर्ग एवं सभी सम्मानित सदस्यों सुधीर कुछल,दिनेश गर्ग,राधेश्याम सिंघल,अनुज गर्ग,हरिप्रकाश गर्ग,विवेक कुछल,सुभाष सिंघल,अवधेश सिंघल,राजेश गर्ग, शरद गर्ग,राजेश गोयल,विपुल गर्ग,विशेष गर्ग लव गर्ग ने बधाई ए...