शामली, नवम्बर 21 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत (युवा) की जिला इकाई में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने युवा कार्यकर्ता प्रभात मलिक पुत्र कवरवीर निवासी करौदा हाथी की सक्रियता, संगठनात्मक क्षमता और किसान हितों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें भाकियू युवा टिकैत के शामली जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रभात मलिक ने कहा कि यूनियन के पदाधिकारियों ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हमेशा किसान हित और संगठन हित की बात करेंगे। संगठन पदाधिकारियों द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...