सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, एक संवाददाता। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कई अभियंताओं का तबादला किया है। कंपनी मुख्यालय ने 29 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया है। बिजली कंपनी मुख्यालय ने जिले के भी कई अभियंताओं को इधर से उधर किया है। महाराजगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार पंडित को दरभंगा का कार्यपालक अभियंता (टीआरडब्ल्यू) बनाया गया है। वहीं उनकी जगह पर बहादुरगंज के प्रभात सिंह को महाराजगंज का विद्युत कार्यपालक अभियंता नियुक्त किया गया है। जबकि मढ़ौरा में सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य को पचरुखी का सहायक विद्युत अभियंता बनाया गया है। पचरुखी के जेई (राजस्व) दर्शन कुमार को मांझा (गोपालगंज) के कनीय विद्युत अभियंता की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्हें शेख परसा का भी अतिरिक्त प्रभार...