बिजनौर, अक्टूबर 4 -- नगीना देहात में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के दौरान एक अधिकारी तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सादात में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और लगभग 500 लड़कियों ने जोश के साथ प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी के दौरान महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी। महिला सुरक्षा,घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने और उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने, सोशल मीडिया के द्वारा परेशान करने, अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी जागरूक किया गया।महिलाओं के साथ मारपीट और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव ...