देहरादून, नवम्बर 9 -- नई टिहरी। राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल ने रविवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, अध्यापकगणों, नगर पालिका, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सांई चौक में जनपद के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रभात फेरी का आयोजन गणेश चौक से गीता भवन बौराड़ी तक किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व शहीदों के जयकारो के नारे लगाते हुए उत्साह, उमंग के साथ प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अ...